आपरेशन प्रहार के तहत सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

 

आपरेशन प्रहार के तहत सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

बिलासपुर - विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा “आपरेशन प्रहार' के तहत थाना क्षेत्र में अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार (भा. पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी सिटी कोतवाली निरीक्षक एस. आर. साहू द्वारा नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था कि दिनांक 12.08.24 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि टिकरापारा के पास कोई अज्ञात व्यक्ति देशी प्लेन शराब सफेद रंग की प्लास्टिक के थैला में रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर मुखबीर पंचनामा तैयार कर हमराह स्टाफ मुखबीर के बताये हुए स्थान में गवाहों को साथ में लेकर दबिश दिया गया आरोपी अमित कुमार यादव पिता बुटी यादव उम्र 32वर्ष निवासी पुराना हाईकोर्ट के पीछे टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब 5.400 बल्क लीटर कीमती 2700 रू को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आब.एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post