डीजे संचालक के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली राजनांदगाॅव की कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News


डीजे संचालक के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली राजनांदगाॅव की कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

राजनांदगांव - दिनांक 28.08.2024 को रात्रि में लखोली रहवासियों के द्वारा जरिये मोबाईल से सूचना दिया कि लखोली गौठान के पास डीजे संचालक घनश्याम साहू पिता नरेन्द्र साहू उम्र 26 वर्ष साकिन सरस्वती मंच के पास जंगलपुर थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग0) द्वारा अपने डीआई 207 वाहन क्रमांक सी0जी0-04 एम.क्यु-0609 में डी0जे0 साउड सिस्टम बिना अनुमति के काफी तेज आवाज में बजाया जा रहा है, जिससे आसपास के रहवासियों को काफी परेशानी हो रही है। कि सूचना पर मौका पहुंचकर तस्दीक किया जो डी0जे0 संचालक द्वारा निर्धारित समय सीमा के बाद जिला प्रशासन के बिना अनुमति के देर रात्रि तक डी0जे0 साउण्ड सिस्टम को काफी तेज आवाज में बजाना पाये जाने से मौके पर कब्जे से वाहन डीआई 207 क्रमांक सी0जी0-04 एम.क्यु-0609 मय डी0जे0 साउण्उ सिस्टम के जप्त कर  डी0जे0 संचालक के खिलाफ छ0ग0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 4, 15 के तहत कार्यवाही की गई, आगे भी डी0जे0 संचालको के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू, उप निरीक्षक रतन सिंह नेताम एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post