![]() |
पुलिस की सराहनीय कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News |
बड़वानी - डायल 100 को मिले इवेंट पर थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर महिला को बच्चे सहित, सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, चेहरे पर लौटी मुस्कान गुम बालक-बालिकाओं, महिलाओं को दस्तयाब करने हेतु पुलिस अधीक्षक बड़वानी पुनीत गेहलोद के द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिनांक 22.08.24 को थाना सेंधवा ग्रामीण अंतर्गत ग्राम बड़गांव से डायल 100 पर इवेंट प्राप्त हुआ कि एक महिला बच्चे को लेकर घूम रही है जिस पर तत्काल डायल 100 टीम द्वारा ग्राम बड़गांव पहुंच उक्त महिला के संबंध में जानकारी जिस पर पाया गया कि उक्त महिला मंदबुद्धि होकर ग्राम मैहर खेड़ी की निवासी है जिस ग्राम मेहर खेड़ी पहुचँ कर उसके पति काशीराम को पत्नी व बच्चे को सुपुर्द किया जिससे परिजनो के चेहरे पर मुस्कान आयी। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ग्रामीण निरी. दिलीप कुमार पुरी, आरक्षक 225 कैलाश थाना सेंधवा शहर,चालक संजय डायल 100 की सराहनीय भूमिका रही।