दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी jari Aajtak24 News

 

दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी jari Aajtak24 News 

सरगुजा - पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार धरपकड़ कर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी आकाश गुप्ता साकिन दर्रीपारा मणीपुर द्वारा दिनांक 07/08/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 07/08/24 कों प्रार्थी अपने हौंडा साइन क्रमांक सीजी/15/सीडब्लू /5553 से मित्तल प्लाई ट्रेडिंग गया था बाहर वाहन कों लॉक कर अन्दर ड्यूटी के लिए चला गया था, प्रार्थी शाम कों वापस बाहर आकर देखा तो प्रार्थी का हौंडा साइन मोटरसायकल अपने खड़ा किये हुए स्थान पर नही था, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के दोपहिया वाहन कों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 263/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, दौरान पतातलाश संदेही टेमलाल राजवाड़े उम्र 23 वर्ष साकिन पुहपुटरा थाना लखनपुर जिला सरगुजा से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त मोटरसायकल हौंडा शाइन वाहन कों चोरी कर अपने कब्जे में छिपा कर रखना स्वीकार किया गया, साथ ही शहर के अन्य जगहों से चोरी किया गया 02 नग दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर कुल 03 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी आदतन आपराधिक किस्म का हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना मणीपुर से सहायक उप निरीक्षक ललन सिंह, प्रधान आरक्षक  पीतांबर सिंह आरक्षक अतुल शर्मा, समीर तिर्की शामिल रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post