अवैध शराब परिवहन करने वालो पर थाना प्रभारी की कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News


अवैध शराब परिवहन करने वालो पर थाना प्रभारी की कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News 

रायपुर - श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान निजात के तहत क्षेत्र में लगातार अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आरंग राजेश सिँह के निर्देश पर सउनि श्रीराम वर्मा द्वारा दिनांक 25.08.2024 को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल ग्राम लखौली डामर प्लांट के पास से आरोपी (01) उमाशंकर बघेल पिता स्व0 मोहनू बघेल उम्र 23 साल साकिन पलौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर (02) दादू यादव पिता जगतू यादव उम्र 30 साल साकिन पलौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर को मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-04-एनपी-8719 में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु परिवहन कर ले जाते पकड़ा गया जिसके कब्जे में रखे कुल 48 पौवा देशी शोले मदिरा मसाला शराब मात्रा 8.640 बल्क लीटर किमती 5280 रू. का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post