पुलिस द्वारा जिले के शराब दुकानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों की ली गई बैठक bhaithak Aajtak24 News


पुलिस द्वारा जिले के शराब दुकानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों की ली गई बैठक bhaithak Aajtak24 News 

बलौदाबाजार - विभिन्न समाचार पत्रों एवं सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है कि जिले में स्थित शराब दुकानों के कर्मचारियों की मिली भगत से शराब कोचियों को अवैध रूप से शराब उपलब्ध कराई जाती है, जिसमें शराब दुकान में कार्यरत कई कर्मचारियों को मिली भगत होने का भी उल्लेख किया जाता है। उक्त बातों को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 26.08.2024 को प्रात: 11:00 से जिला पंचायत सभागार में जिले में स्थित शराब दुकानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का बैठक लिया गया। जिले के शराब दुकानों में एसआयएस प्रोसेजर प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सुपरवाइजर, सेल्समैन आदि पदों के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति किया गया है, जिनके माध्यम से शराब विक्रय का कार्य किया जा रहा है। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी शराब दुकान से अवैध रूप से शराब की तस्करी करने अथवा शराब कोचियों को शराब उपलब्ध कराए जाने की सूचना प्रमाणित होने पर संबंधित शराब दुकान के कर्मचारियों के विरुद्ध विधि पूर्वक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित प्लेसमेंट एजेंसी के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी अपराधिक चरित्र के व्यक्ति को कार्य पर बिल्कुल भी रखा ना जाए। किसी भी आवेदक का स्थाई एवं वर्तमान पते में विधिवत पुलिस चरित्र सत्यापन कराने तथा उस पर किसी भी प्रकार का अपराधिक प्रकरण दर्ज न होने की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही उसे शराब दुकान में कार्य पर रखा जाए। इसलिए आप सभी शासन एवं आबकारी विभाग द्वारा दिए गए नियमों के तहत संयमित एवं ईमानदारी पूर्वक काम करें। बैठक के दौरान आबकारी विभाग से एडीपीओ श्री रवि उपाध्याय ने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में शराब कोचियों, महुआ शराब, नकली शराब बनाने वाले आरोपियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस एवं आबकारी विभाग से यह जानकारी साझा करें, ताकि ऐसे आरोपियों के पहचान कर उसे तुरंत पकड़ा जा सके। इस दौरान बैठक में आबकारी उप निरीक्षक जलेश सिंह, मनराखन नेताम, एसआयएस प्रोसेजर प्लेसमेंट कंपनी के सुपरवाइजर एवं जिले के समस्त शराब दुकानों में कार्यरत 150 की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post