ओआईसी ने किया एफ एल एन प्रशिक्षण का अवलोकन avlokan Aajtak24 News


ओआईसी ने किया एफ एल एन प्रशिक्षण का अवलोकन avlokan Aajtak24 News 

शाजापुर - डाइट में चल रहे पांच दिवसीय एफ एल एन शिक्षकों के प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का अवलोकन राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से जिले की ओआईसी श्रीमती सुषमा भट्ट द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से एफ एल एन प्रशिक्षण के बारे में चर्चा करते हुए नेस राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के बारे में भी शिक्षकों से जानकारी ली और बच्चों को अभ्यास प्रश्न पत्र, स्वीप चेट एप, औलंपियाड प्रश्न बैंक आदि के माध्यम से नेस की परीक्षा की तैयारी करवाने के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर डीपीसी श्री राजेन्द्र सिप्रे द्वारा भी सभी शिक्षकों को नेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात ओआईसी द्वारा अकादमिक टीम की बैठक लेकर सभी से जिले एवं विकास खण्ड शाजापुर में चल रही नेस राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी के बारे में फीडबैक लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर डीपीसी श्री राजेन्द्र सिप्रे, डाइट प्राचार्य श्री दिलीप देशमुख, डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डा श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव, बीआरसी श्री योगेश भावसार, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, श्री दिपक शर्मा, श्री बनवारीलाल बैरागी, एपीसी श्री मेहरबान गुर्जर, श्री धीरज बीरथरे, बीएसी श्री प्रमोद गुप्ता, श्री संतोष बोयत, जनशिक्षक श्री गोपाल कुंभकार, श्री दामोदर सक्सेना, श्री लोकेश राठौर, श्री शिवनारायण कराडा, श्री जगदीश भावसार, श्री संजय पाठक, श्री संजय सक्सेना, श्री रवि राठौर, श्री कालूराम परमार आदि उपस्थित रहें। उक्त जानकारी विकास खण्ड शाजापुर प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी श्री प्रमोद गुप्ता ने दी। 



Post a Comment

Previous Post Next Post