![]() |
| पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 34.49 लीटर शराब जप्त की ki Aajtak24 News |
महासमुन्द - थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही लगातार की जा रही है। थाना सरायपाली में 01 प्रकरण में संजय अग्रवाल पिता रामनिवास अग्रवाल उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं0 07 ताजनगर सरायपाली थाना सरायपाली, महासमुंद के कब्जे से कुल 21.990 लीटर शराब कीमती 11820 रूपयें जप्त, थाना कोमाखान में 01 प्रकरण में प्रमोद बघेल पिता अनुप बघेल उम्र 27 वर्ष निवासी खरियार रोड़ थाना जोंक जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) के कब्जे से कुल 06 लीटर शराब कीमती 1500 रूपयें जप्त, थाना बसना में 01 प्रकरण में सुरेन्द्री भोई पति राजू भोई उम्र 27 साल साकिन जाडामुडा, थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे से कुल 4 लीटर शराब कीमती 800 रूपयें जप्त, थाना सांकरा में 01 प्रकरण में देवराम निषाद पिता घनाराम निषाद उम्र 32 साल साकिन अंसुला थाना सांकरा जिला महासमुंद के कब्जे से कुल 2.5 लीटर शराब कीमती 500 रूपयें कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।’यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द की टीम के द्वारा की गई है।
