स्वतंत्रता दिवस 2024 ग्राम पंचायत दाबरी गुड़ा में में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस



 स्वतंत्रता दिवस 2024: ग्राम पंचायत दाबरीगुडा में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस**


आज, 15 अगस्त 2024, को ग्राम पंचायत दाबरीगुडा में अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रभक्ति के गीत, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। ग्राम पंचायत दाबरीगुडा में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर m/s पदमपुर,p/s पदमपुर,दाबरीगुड़ा p/s खड़ारीपारा p/s दाबरीपारा के बोर्ड परीक्षा के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को सरपंच पुनीत मरकाम के द्वारा सम्पूर्ण विषय का गाईड,कॉपी एवं कलम सप्रेम भेंट किया गया। साथ ही सभी स्कूल के छात्र छात्राओं को कॉपी, कलम,पहाड़ा भी दिया गया।


ग्राम पंचायत के सरपंच. 

पुनीत‌म रकाम ने तिरंगा फहराया और ग्रामवासियो को संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किय. । सरपंच ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए युवाओं से देश की सेवा में आगे आने का आह्वान किया।



देशवासियों के लिए यह दिन एक खास महत्व रखता है, जब हम उन सभी वीरों को याद करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर पूरे जिले में खुशी और गर्व का माहौल था, और हर ओर तिरंगे की शान में भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे।

इस मोके पर ग्राम पंचायत दाबरीगुड़ा के सभी वार्ड मेंबर एवं नवीराम पटेल,जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर भी उपस्थित रहे एवं गांव के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक युवा साथी व माता,बहने उपस्थित रहे।

उपस्थीत रहे |

Post a Comment

Previous Post Next Post