राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत 02 करोड़ रूपये की ऋण स्वीकृत swikrat Aajtak24 News |
गरियाबंद - जिला मुख्यालय गरियाबंद में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा शाखा परिसर में आज स्व सहायता समूहो का ऋण वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत 02 करोड़ रूपये ऋण स्वीकृत कर 01 करोड़ रूपये चेक राशि का वितरण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव द्वारा चेक के माध्यम से हितग्राहियों को किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। जिससे महिलाएं आगे बढ़कर आजीविका से संबंधित विभिन्न गतिविधियां कर आत्मनिर्भर बन सके। महिलाएं राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं रोजगार के लिए विभिन्न प्रकार के आजीविका से संबंधित कार्य कर सकती है। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मोहम्मद मोफिज, जिला अंत्यावसायी सुश्री रश्मि गुप्ता, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमजद जाफरी, एनआरएलएम एफआई श्री रमेश वर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक श्री हरीश सिन्हा, डीपीएम श्री राकेश साहू ,एफएलसी लीड बैंक श्री प्रेम साहू सहित ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित थे।