गौशाला परिसर में एक वृक्ष, माँ के नाम फलदार वृक्षों का रोपण किया kiya Aajtak24 News


गौशाला परिसर में एक वृक्ष, माँ के नाम फलदार वृक्षों का रोपण किया kiya Aajtak24 News 

पांढुरना - "एक वृक्ष माँ के नाम"  अभियान के अन्तर्गत माँ भगवती गौशाला- उमरी खूर्द, पांढुरना में परम पूज्य गुरुदेव परम वंदनीय माताजी के सूक्ष्म संरक्षण एवं आद्यशक्ति गायत्री माता की असीम कृपा से गौशाला परिसर में एक वृक्ष, माँ के नाम फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जिला अध्यक्ष महोदय श्री अजय देव शर्मा  एवं विशिष्ट अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष सुश्री वैशाली महाले की गरिमामयी उपस्थिति रही। भगवती गौशाला समिति के अध्यक्ष डॉ अनिल पुरी कोषाध्यक्ष श्याम बतरा जयंत चरडे ,रवि खापरे, गणपति देशमुख,संजय माचीवार, गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक एवं विश्वस्त श्री राजू चौधरी  रामराव कालवाडे, श्रीमती  हेमलता पुरी,मंदा कालवाडे, सरिता खवसकर,  प्रगति दंतुले, श्रीधर बिरघडे, पूर्व जनपद अध्यक्ष अनिल कुमरे, जनपद सदस्य श्रीमती कीर्ति पठाडे,डा. उमेश कडवे, जूनेवानी पंचायत सरपंच एवं सचिव, पंच उमरी, मरकावाडा, कामठीकला, लेंढोरी ग्राम के गणमान्यजन की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष महोदय ने वृक्षारोपण के महत्व को अति महत्वपूर्णं कार्यं है यह बताया गया। विगत वर्षों में हुए वृक्षारोपण को देखकर खुशी प्रकट करते हुए पानी की समस्या का समाधान करने में सहयोग करने का संकल्प किया, भाजपा जिलाध्यक्ष वैशाली महाले ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा गौवंश के संरक्षण के लिए शासन की वचनबद्धता और बजट में किए गये विशेष प्रयोजन को समझाया गया और गौशाला के संचालन में हर तरह के सहयोग और आने वाली कठिनाईयों को यथासंभव दूर करने का आश्वासन दिया गया। गायत्री महिला मंडल की बहनों ने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। उपस्थित जनसमुदाय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर एक-एक पौधा  रोपित कर वसुंधरा को हरी चादर पहनाने में सहयोग कर  पूज्यवर के संकल्प हरितिमा संवर्धन को पूरा करने में सहभागी बनते चले गए। पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर केतन पांडे, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय स्वशासी निकाय अध्यक्ष इंजीनियर हेमंत कस्तूरे के साथ स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं , गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने अपना अमूल्य योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। ज्ञात हो कि दिनांक 9 जुलाई को बडे़ स्तर पर गौशाला परिसर में वृक्षारोपण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post