शिक्षक शिक्षिकाओं का क्षमता संवर्धन पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ hua Aajtak24 News

शिक्षक शिक्षिकाओं का क्षमता संवर्धन पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ hua Aajtak24 News 

शाजापुर - पीएम श्री विद्यालय आगर एवं शाजापुर जिले के 11 पीएम श्री स्कूलों में कार्यरत 50 शिक्षक शिक्षिकाओं का क्षमता संवर्धन पांच दिवसीय प्रशिक्षण डाइट शाजापुर में दिनांक 25 जून 2024 से 29 जून 2024 तक आयोजित हुआ जिसमे एक  दिन पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय शाजापुर का अवलोकन करवाया गया प्रशिक्षण परभारी डाॅ बालेंद्र  श्रीवास्तव ,वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनीता श्रीवास्तव एव बनवारी लाल बैरागी के नेतृत्व मे प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को एक्सपोजर विजिट भी करवाई गई। प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर श्री बालेंद्र श्रीवास्तव जी द्वारा बताया गया कि पीएम श्री के शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने छात्रो मे विभिन्न कौशलों के विकास  के द्वारा अनुशासन समयबद्धता नियमित अध्यापन सहित भयमुक्त वातावरण में आनंददाई शिक्षा तथा गतिविधि आधारित शिक्षा देने पर बल  दिया ईस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य  सन्ध्या एस तरफदार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य महोदय ने अपने  उद्बोधन में सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि यह विद्यालय पीएम श्री  विद्यालय है  नई शिक्षा नीति के अनुरूप ईस विद्यालय मेछात्रों को 21वीं सदी के कौशलों को निखारने के लिए   ड्राइंग पेंटिंग   कागज के खिलौने बनाना गुड़िया बनाना   संगीत  डांस  सभी प्रकार के इंडोर और आउटडोर गेम्स  के माध्यम से रुचि पूर्ण वातावरण मे आईसीटी का उपयोग करते हुए नई-नई  प्रविधियां से शिक्षण कार्य करवाया जाता है जिससे  बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। प्राचार्य महोदय ने दो  दल बनाकर संपूर्ण विद्यालय का निरीक्षण करवाया। एक दल का नेतृत्व स्वयं प्राचार्य महोदय एवं श्रीमती अनीता श्रीवास्तव कर रहे थे तथा दूसरे दल का नेतृत्व। केंद्रीय विद्यालय के प्राध्यापक श्री तिवारी जी और डॉक्टर बालेंद्र श्रीवास्तव ने किया संपूर्ण विद्यालय में प्रिंट रिच वातावरण  अर्थात  पूरे भवन की दीवारें सीढ़ियां। बोलती हुई प्रतीत हो रही थी। सभी पर शिक्षण  से संबंधित चित्र बने हुए थे। समस्त शिक्षणार्थियों ने फिजिक्स लैब जीव विज्ञान लैब  रसायन लैब कम्प्यूटर लैब संगीत कक्ष टीएम निर्माण कक्ष  गतिविधि कक्ष  एवम  सभी सुसज्जित कक्षाओं का भी अवलोकन किया। सभी प्रशिक्षणार्थियों विद्यालय देखकर प्रसन्न हुए सभी ने प्राचार्य महोदया का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post