गढ़ में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम anjam Aajtak24 News


गढ़ में चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम anjam Aajtak24 News 

रीवा  - नईगढ़ी मोड़ बी.एल.ज्वेलर्स संचालक बाबूलाल सोनी पिता शंकर लाल सोनी निवासी गढ़ जिनकी दुकान गढ़ नईगढ़ी मोड़ पर स्थित है दिनांक 30/6/2024 को समय रात 9:00 बजे दुकान बंद कर घर चले गए सुबह आकर देखा तो दुकान में सामान अस्त-व्यस्त था सीसीटीवी कैमरे पर देखा गया कि एक चोर दुकान के अंदर घुसकर सामान चोरी को अंजाम दिया जिसमें चांदी के पायल का आंकड़ा 50 ग्राम, चांदी की राखी 5 नग और एक नया पैंट चोर उठा ले गये दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की टीवी दुकान से निकाल कर बाहर फेंक दिए थे जो दुकान के समीपस्थ पडी़ थी 10 वर्ष के दौरान दुकान में लगभग आठ बार चोरियां हुई 5 बार रिपोर्ट हुई चोरों का आज तक पता नहीं चला रीवा जिले के गढ़ क्षेत्र में सर्वाधिक मेडिकल नशा की बिक्री और नशा सेवन करने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हो चुकी है जहां इन नशेड़ियों द्वारा नशे की पूर्ति हेतु रात को चोरी की घटनाओं को घटित करते हैं ग्राम पंचायत गढ़ स्थित प्राथमिक पाठशाला स्कूल के ग्राउंड में शाम 7:00 बजे से 12:00 बजे रात तक अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है दूसरी तरफ गंभीरपुर से ककरहवा तलाब मार्ग में कोई शाम को निकल नहीं सकता गंभीरपुर से पगडंडी बाईपास रास्ता लौरी मोड़ पशु औषधालय के पास इन नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। गढ़ नईगढ़ी मार्ग ब्रिज के पास ऐसे अराजक तत्वों के अड्डे बन चुके हैं। चोरों के ऊपर किसी प्रकार का भय नहीं है जिससे इस तरह की घटनाएं आए दिन चोरी राहजनी मारपीट की घटनाओं में वृद्धि हो रही है जिले के वरिष्ठ अधिकारी राजनेता संबंधित गढ़ क्षेत्र के अधिकारियों के लिए यह एक चुनौती भरा कार्य है यदि ऐसे अराजक तत्वों को नहीं रोका गया तो आने वाले समय में गंभीर घटनाओं को घटित होने से नहीं रोका जा सकता।





Post a Comment

Previous Post Next Post