नगर में विद्युत खम्बो पर 24 घंटे हेलोजन जलने सहित नापतोल उपकरणों की जांच की मांग को लेकर दिया ज्ञापन gyapan Aajtak24 News

 

नगर में विद्युत खम्बो पर 24 घंटे हेलोजन जलने सहित नापतोल उपकरणों की जांच की मांग को लेकर दिया ज्ञापन gyapan Aajtak24 News

बडवानी -  ग्राहक हितों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला बडवानी के द्वारा जिला मुख्यालय बडवानी पर ज्ञापन दिए जाकर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। उपरोक्त जानकारी देते हुए ग्राहक पंचायत अध्यक्ष बालकृष्ण सोनगरा, सचिव यशवंत सुल्ताने एवं सदस्य राजेश राठौड़ ने बताया कि बडवानी जिला मुख्यालय पर अनेक वर्षों से तकनीकी फाल्ट के नाम विद्युत खंबों पर 24 घंटे हेलोजन जलने से जहां एक ओर अनावश्यक विद्युत खपत हो रही है, वहीं दूसरी ओर अमूल्य विद्युत का भी अनावश्यक व्यय हो रहा है, इसके अतिरिक्त नगरपालिका बडवानी की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण लगभग 40 लाख के बकाया विद्युत बिलों का भुगतान नहीं कर पा रही है साथ ही प्रतिमाह विद्युत बिल की बकाया राशि में बढ़ोत्तरी हो रही है, इसके कारण मध्यप्रदेश शासन से चुंगी कर आदि की मिलने वाली राशि में से विद्युत बिल की राशि कम करके राशि दी जाती है, जिसका अंततः नुकसान नगर के नागरिकों को उठाना पड़ रहा है, तमाम तरह के शुल्क चुकाने के बाद भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं सहित विकास से वंचित हो रहे है। इस समस्या का स्थाई निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान, नगरपालिका उपाध्यक्ष सुभाष भावसार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुशलसिंह डुडवे को सौंपा गया। नगर सहित सम्पूर्ण जिले में ग्राहकों को सही तौल के साथ सामग्री प्राप्त हो इसके लिए जांच दल बनाया जाकर जांच करने की मांग से संबंधित ज्ञापन जिला नापतोल अधिकारी को सौंपा गया। इसके साथ ही निजी विद्यालयों के संचालकों के द्वारा मोनोपाली कर दुकान विशेष से ही पुस्तके, कापियां, गणवेश एवं जूते आदि खरीदने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन प्राप्त आदेश पर अमल करने एवं कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट कर कार्यवाही की मांग की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post