रामबाई की शोक सभा मे शहर वासी ने भावुक मन से अर्पित की श्रद्धांजलि sradhanjali Aajtak24 News


रामबाई की शोक सभा मे शहर वासी ने भावुक मन से अर्पित की श्रद्धांजलि sradhanjali Aajtak24 News

रायगढ़ - प्रतिष्ठित समाज सेवी राधेश्याम लेंध्रा जी की माता एवम बजरंग, सुनील, संजय की दादी रामबाई की आज अग्रोहा धाम में आयोजित  शोक सभा में शहर वासियों ने भावुक मन से श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रशासनिक अधिकारी धार्मिक,सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी महिला संगठन से जुड़ी पदाधिकारी,प्रतिष्ठित उद्योग समूह से जुड़े उद्योगपति क्रेशर यूनियन,कोल ट्रांसपोर्टर,राइस मिल एसोसियेशन, प्रेस क्लब,स्पंज आयरन एसोसियेशन,इंगार्ड एसोसियेशन, इस्पात संघ,मॉर्निंग वाक एसोसियेशन,अग्रसेन सेवा संघ क्लाथ मर्चेंट,ठेकेदार एसोशियेशन, होटल एसोशियेशन,होलसेल रेडी मेड एसोसियेशन,संजय कॉम्प्लेक्स एवम सब्जी मंडी एसोसियेशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई रायगढ़,लायंस क्लब रायगढ़ सिटी लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन,श्याम मंडल,श्याम सखी मंडल,अखिल भारतीय मारवाड़ी प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन,संभागीय अग्रवाल महासभा,पतंजलि सेवा समिति,ओजस योग मंदिर,अग्रोहाधाम चेरेटीबल ट्रस्ट,सिक्ख समाज, सिंधी समाज, अग्रवाल मित्र सभा, मारवाड़ी सम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंचायती धर्मशाला समिति, अग्रसेन सेवा समिति,अग्रवाल महिला समिति,अग्रवाल समाज,मारवाड़ी युवा मंच, महिला जागृति मारवाड़ी युवा मंच सेंट्रल रायगढ़, रायगढ़ सी ए एसोसियेशन,राजनैतिक दल भाजपा कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेता संगठन से जुड़े पदाधिकारी कार्यकर्ता,पार्षद,सहित घर घोड़ा धर्म जयगढ़ खरसिया सारंगढ़ सरिया बरमकेला पत्थलगांवजशपुर,कुनकुरी,कांसाबेल ,अंबिकापुर ,सीतापुर,  कापू,चंद्रपुर सराइपाली, तमनार,से सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गण मान्य नागरिक प्रतिष्ठित अधिवक्ता चिकित्सक,कवि, रंग कर्मी,गायक, शोक सभा में शामिल होकर लेध्रा परिवार को ढांढस बंधाया।भगवान से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना भी की।



Post a Comment

Previous Post Next Post