![]() |
कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे सांसद बंटी विवेक साहू sahu Aajtak24 News |
पांढुरना - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ छिंदवाड़ा में तहसील स्तरीय कन्या कौशल शिविर के तृतीय दिवस पर सांसद विवेक बंटी साहू जी पहुंचे। जहा 111 कन्याओ को संबोधित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला सह समन्वयक अरूण पराड़कर द्धारा बताए कि शिविर में अलग - अलग समय में विभिन्न विषय पर वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिया जाता है गायत्री परिवार की प्रखर वक्ता खण्डवा से पूर्णिमा पवार साहित 3 बहनों का आगमन हुआ जिनके प्रखर वाणी से सभा बेटियो को झांसी की रानी की तरह साहस और श्यार्य को याद दिलाया।
Tags
pandurna