छिंदवाड़ा संसदीय निर्वाचन में भाजपा की भरमार जीत, श्री बंटी विवेक साहू ने प्रतिद्वंदी को दिया मात mat Aajtak24 News

 

छिंदवाड़ा संसदीय निर्वाचन में भाजपा की भरमार जीत, श्री बंटी विवेक साहू ने प्रतिद्वंदी को दिया मात mat Aajtak24 News 

छिन्दवाडा - लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16-छिन्दवाड़ा के अंतर्गत हुए मतदान के बाद मतगणना का कार्य आज मतगणना स्थल स्थानीय शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार संपन्न हुआ । मतगणना के बाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16-छिन्दवाड़ा के निर्वाचन परिणाम की राउंडवार और अंतिम घोषणा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफीसर श्री शीलेन्‍द्र सिंह द्वारा की गई। निर्वाचन के परिणाम की घोषणा के साथ ही कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री सिंह द्वारा विजयी अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी के श्री बंटी विवेक साहू को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत विधिवत निर्वाचित घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा से नोटा सहित 16 अभ्यर्थी मैदान में थे। जिनमें भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री बंटी विवेक साहू को कुल 644738 मत प्राप्त हुए और वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 113618 मतों से विजयी रहे। कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफीसर श्री सिंह ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री उमाकांत बन्देवार को 11823, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री नकुल कमलनाथ को 531120, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के अभ्यर्थी श्री कपिल सोनी को 9638, अहिंसा समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री कुशवाहा राजेश तांत्रिक को 1698, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी श्री देवीराम उर्फ देव रावेन भलावी को 55988, राष्ट्र समर्पण पार्टी के अभ्यर्थी श्री प्रकाश उर्फ बंटी परतेती को 1654, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अभ्यर्थी श्री फोगल बंसोड़ को 1323, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अजय बरकड़े को 2495, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री गोविंद भलावी को 4029, निर्दलीय अभ्यर्थी मो.परवेज कुरैशी को 3828, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री पवनशाह सरसाम को 6621, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री राजेन्द्र डोंगरे को 4632, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सिराज शेख को 9568, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सुभाष शुक्ला को 5769 और नोटा को 9903 मत प्राप्त हुये।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News