![]() |
गुरुकुल स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाया lagaya Aajtak24 News |
पीथमपुर - विगत दिवस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत 141 करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प लिया हैं। विद्यालय के प्रबंधक राज पटेल ने बतलाया की इस संकल्प को पूरा करने के लिए छत्रछाया कॉलोनी गुरुकुल स्कूल में में एक पेड़ माँ के नाम के तहत भाजपा इंदौर ज़िलाअध्यक्ष चिंटू वर्मा ने एक पेड़ माँ के नाम का शुभारम्भ कर पौधा लगाया। गुरुकुल गार्डन में पौधा रोपण के अवसर पर पार्षद विजय सिंग रघुवशी, तोलाराम रघुवंशी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कविता द्विवेदी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश बैरागी, पूर्व पार्षद डॉक्टर हेमंत पटेल, अजय रघुवशी, रोहित मेवाडा, ललित पाटिल , विनायक गज्जू, गुरुकुल स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों सहित मात्र शक्ति एव युवा साथी भी उपस्थित थे।
Tags
Dhar