चाम्पा रेलवे स्टेसन में बड़ा हादसा , चलती ट्रेन से गिरे माँ बेटे और बेटी beti Aajtak24 News


चाम्पा रेलवे स्टेसन में बड़ा हादसा , चलती ट्रेन से गिरे माँ बेटे और बेटी beti Aajtak24 News 

चाम्पा - इस वक्त जांजगीर चाम्पा जिले के चाम्पा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन से गिरकर मां बेटी और बेटा गंभीर रूप से हुए घायल हो गए हैं.घायल परिवार रिश्तेदारों को उड़ीसा जाने रेलवे स्टेशन छोड़ने आए हुए थे। जानकारी के मुताबिक घटना ट्रेन से उतरते वक्त हुआ हुआ हैं. हादसे में युवती के पैर में एवं अन्य लोगों के गंभीर चोटे आई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों की मदद से माँ ,  का नाम सकीना बुधवारी बाज़ार कोरबा  उम्र 25 वर्ष  निवासी बेटी और बेटा को 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया. तीनो का चाम्पा के शासकीय बीडीएम अस्पताल में उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि सभी कोरबा की रहने वाले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post