![]() |
कृषि उपज मंडी मे तीन दिन का रहेगा अवकाश avkash Aajtak24 News |
नीमच - कृषि उपज मंडी मे इस बार लगातार दिन दिन तक अवकाश की घोषणा कृषि उपज मंडी के सचिव व्दारा की गई , दिनांक 15/6/24 शनिवार को महेश जयंती, दुसरे दिन रविवार का अवकाश व सोमवार को ईद रहने के कारण कृषि उपज मंडी मे अवकाश की घोषणा की गई। इस बीच कृषि उपज मंडी के सचिव ने बताया कि किसान शनिवार व सोमवार को किसी भी प्रकार का अनाज मंड़ी में नहीं लावे मंगलवार को कृषि उपज मंडी पुनः सुचारू रूप से चालू हो जावेगी।
Tags
nimuch