किसानों ने किया 'डांडिया नृत्य', कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद समस्याओं का समाधान की अपील apil Aajtak24 News

 

किसानों ने किया 'डांडिया नृत्य', कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद समस्याओं का समाधान की अपील apil Aajtak24 News 

सीहोर - जिले के ग्राम चन्देरी, रामाखेड़ी सहित कई गांवों के किसान समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के केन्द्रीय कृषि मंत्री बनने के प्रथम बार भोपाल आगमन पर सभी किसानों ने लकड़ी का हल भेट कर अनोखे तरीके से डांडिया नृत्य करते हुए लहंगी गीत गाते हुए ग्रामीण किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा तीसरी बार सरकार बनाने पर बधाई दी और श्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाये जाने पर बधाई देते हुए सम्मान किया। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा को अपनी गाड़ी में ऊपर ही बुलाते हुए किसानों का धन्यवाद व्यक्त किया। किसानों ने कड़ाके की धूप की परवाह ना करते हुए  सुबह 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक डांडिया नृत्य करते रहे एवं लैंगी खेलते रहे। जमीन पर बैठकर लैंगी गीत भी गाते रहे, जब मीडिया ने किसानों से पूछा कि आप इतनी धूप में जमीन पर बैठें हैं, तब किसानों ने कहा कि बड़े ही हर्षोंल्लास का मौका है कि मोदी जी की तीसरी बार सरकार बनी है और हमारे सीहोर गृह जिले के श्री शिवराज सिंह केन्द्रीय कृषि मंत्री बने है, हमारी खुशी के आगे धूप कुछ नही है।  इस मौके पर किसान व समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा ने यह भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसान सम्मान निधि 18 जून 2024 को देने का वादा किया है और माननीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हमेशा किसानों की मदद की गई है। इस खुशी में हम किसानगण आज डांडिया नृत्य कर रहे हैं, नाच रहे हैं। इस अनोखे आकर्षक दृश्य को अनेकों लोगों अपने-अपने मोबाइल में किसानों को कैद करते रहे। किसानों का डांडिया ड्रेस आकर्षित का केंद्र बना रहा। किसानों द्वारा किया जा रहा देश का पारम्परिक संस्कृति डांडिया नृत्य को महिलाओं ने भी मोबाइल कैद करते नजर आ रहे थे। भोपाल में मामा जी के निवास के सामने चल रहे इस आकर्षक दृश्य को हर कोई व्यक्ति रुक कर मोबाइल में विडियो बना  रहे थे। यहाँ यह भी देखा गया कि जहाँ कई राजनैतिक संगठनों ने बड़े-बड़े मंच लगाये हुए थे, वहीं किसानों द्वारा खुली जमीन पर बैठकर लैंगी गीत गा रहे थे, तो यहाँ यह देखा गया कि इन किसानों द्वारा किये गये पारम्परिक डांडिया नृत्य करते हुए लैंगी गीत के आगे लाखों रूपये खर्च कर बनाये गये बड़े-बड़े  मंच फीके पड़ गये और किसानों के इस आकर्षक दृश्य को देखने के लिये हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्राम चन्देरी के किसान व समाजसेवी एम.एस.मेवाड़ा के नेतृत्व में पहुंचे ग्राम रामाखेड़ी के मोतीलाल मेवाड़ा, मांगीलाल, भगवान सिंह, केदार सिंह, गोपाल सिंह, अचल सिंह, करण सिंह, बलवान सिंह, ग्राम बिलकिसगंज से वरिष्ठ किसान प्रीतम सिंह मेवाड़ा, ग्राम छोटी कुंलास से रमेश चंद वर्मा, ग्राम कचनारिया से राकेश हाड़ा सहित सीहोर जिले के अलग-अलग गांव से भोपाल पहुंचकर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह जी का जोरदार स्वागत किया और इस अवसर पर किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान पाँव-पाँव वाले भैया है, किसान का बेटा है उन्हें स्वयं अपनी खेती में हल चलाया है और किसानों अनेक समस्याओं को हल किया इस लिये आज हम श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से सम्मान करते हल भेट कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनको केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया है यह हम सबके लिये गौरव की बात है हम किसानों को बड़ी उम्मीद है कि अब हम किसानों के लिए बड़चडकर काम करेंग और हम किसानों को 18 जून 2024 को जैसे ही किसान सम्मन निधि खाते में आएगी हम मोदी सरकार, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के सम्मान में डांडिया नृत्य कर उत्साह मनायेगें।





Post a Comment

Previous Post Next Post