कुबेरेश्वर धाम पर ऑटो चालकों ने लगाया जाम बोले पंचायत के लोग 30 रुपए वसूल रहे rahe Aajtak24 News


कुबेरेश्वर धाम पर ऑटो चालकों ने लगाया जाम बोले पंचायत के लोग 30 रुपए वसूल रहे rahe Aajtak24 News 

सीहोर - जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम पर गुरुवार को ऑटो चालकों ने हड़ताल कर जाम लगा दिया ऑटो चालकों का कहना है कि यहां पंचायत के लोग उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं सीहोर में श्रद्धालुओं को लाने और यहां से ले जाने पर भी ₹30 वसूलते हैं मना करने पर या खड़े गुंडे मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं गुरुवार को ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी नपला खेड़ी जोड़ पर जाम लगा दिया करीब 1 घंटे तक ऑटो चालकों ने प्रदर्शन किया समस्या को लेकर सभी कलेक्ट्रेट सीहोर ऑफिस रवाना हुए ऑटो चालकों का आरोप है। कि इस संबंध में कुबेरेश्वर धाम प्रबंधन ने भी शिकायत कर चुके हैं उनकी तरफ से इसका समाधान नहीं किया गया पिछले सप्ताह भी सीहोर पुलिस से शिकायत की थी पुलिस ने पंचायत के लोगों को यहां पर बुलाया गया था। उसके बाद पूछताछ का छोड़ दिया दो दिन वसूली बंद रही अब फिर से वसूली शुरू कर दी हर चक्कर ₹30 या महीने के ₹1000 की मांग की जा रही है। ऑटो चालक सतीश जितेंद्र रामू दिनेश जाहिर आशिक और अमजद ने बताया कि कुबेरेश्वर जाने वाले मुख मार्ग पर यहां 10 -12 लोग शराब पीकर खड़े रहते हैं यही ऑटो चालकों को रोक लिया जाता है यहां पर्ची काटी जाती है जो मना करते हैं उनको मारपीट करने की धमकी दी जाती है। रुपए नहीं देने पर यहां गाड़ी खड़ी नहीं करने देते ऑटो चालकों ने बताएं कि ₹5 ₹10 रुपय की बात हो तो हम देने को तैयार हैं। याह हमें पीने के लिए पानी भी नहीं मिलता ₹30 जब इनको देंगे तो हम क्या कामाएंगे वैसे भी प्रशासन ने पहले से किराया तय कर रखा है हम लोगों से वही किराया लेते हैं। एक बार में तीन-चार लोगों को ही लेकर आते हैं इसमें से भी आधा उन्हें दे देंगे तो हमें गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा गुरुवार को यहां पहुंचे करीब 150 से अधिक ऑटो वालों ने हड़ताल कर दी ऑटो चालक भोला ने बताया कि हमने आज सीहोर कलेक्टर को पंचायत में हो रही अवैध वसूली को लेकर ज्ञापन सोपा है।  





Post a Comment

Previous Post Next Post