शहर के योगकर्ताओं ने ली मतदान करने कराने की शपथ sapath Aajtak24 News

 


शहर के योगकर्ताओं ने ली मतदान करने कराने की शपथ sapath Aajtak24 News 

मनेंद्रगढ़ - विदित हो की 7 मई को जिले में लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में जिला मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन गांव नगर कस्बों मजरा टोला में किए जा रहे है। इसी क्रम में शहर के प्रचलित योगा समूह जो की सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण में नियमित रूप से प्रातः काल स्वस्थ जीवन हेतु किया जाता है इसी समूह के सदस्यों के द्वारा योग समाप्ति पश्चात स्वस्थ समाज एवं समृद्ध देश हेतु मतदान करने एवं ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने हेतु शपथ ली गयी। योग प्रशिक्षक श्री सतीश उपाध्याय ने समाज को यह संदेश दिया की मनुष्य जीवन और स्वस्थ जीवन समृद्धि का निर्माण करते है ठीक उसी प्रकार एक-एक मतदाता बिना प्रलोभन, भय एवं धर्म वंश जाति भाषा से प्रभावित हुए बिना जब स्वच्छ मतदान करता है, तब समृद्ध और विकसित राष्ट्र की परिकल्पना साकार रूप लेती है। प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने कहा नए मतदाता जो भी अपनी अंगुली में वोट करने के बाद अपनी उंगली में अमिट स्याही देखायेंगे उन्हें निशुल्क योग प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय, जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्यक राजेश जैन के साथ कविता मगतानी, बलबीर कौर, नीलम दुबे, राकेश अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष योग कर्ता उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post