धूपखडा मे मतदाताओ को मतदान करने की दिलाई गई शपथ sapath Aajtak24 News |
उमरिया - भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली व्दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के घोषित कार्यक्रम अनुसार 12 अनुसूचित जन जाति शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है । मतदान में सभी मतदाताओ की भागीदारी सुनिश्चित हो एवं अधिक से अधिक मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में भाग ले, इसके लिए स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कर मतदाताओ से मतदान करने की अपील की जा रही है। अभियान के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक 224 धूपखडा में उपस्थित मतदाताओ को 19 अप्रैल मतदान दिवस के दिन मतदान करने की शपथ दिलाई गई कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।