|
मानव श्रृंखला बना कर दिया मतदान करने का संदेश sandesh Aajtak24 News
|
सुकमा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस. एस के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले के युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष सहित स्कूल एवं कॉलेजों के सभी छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु रैली, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिताएं जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस. एस के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री लक्ष्मण तिवारी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय सुकमा, सहित जिले के सभी ब्लॉकों, नगरीय निकायों, ग्रामों एवम् स्कूलों में मानव श्रृखंला बनाकर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाओं को अनिवार्य रूप से मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय एवं सभी विकासखंडो अंतर्गत आने वाले विद्यालयो, कॉलेज, पोटाकेबिन एवं छात्रवासी बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विभिन्न आकृतियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। सुकमा जिला मुख्यालय में गादीरास चौक से घड़ी चौक होते हुए मिनी स्टेडियम में मानव श्रृंखला का समापन हुआ। जहां पर एकत्रित बच्चों, शिक्षक और नागरिकों को निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधु तेता, तहसीलदार सुकमा श्री परमेश्वर मंडावी, उपसंचालक समाज कल्याण एवं सहायक नोडल स्वीप श्री संजय पांडे, सीएमओ सुकमा श्री एच आर गोंदे, एपीसी श्री आशीष राम, श्री प्रफुल्ल डैनियल, महाविद्यालय के स्वीप नोडल श्री महेश नागरची एवं शिक्षकगण सम्मिलित हुए। स्वीप के तहत आयोजन कार्यक्रम में ब्लॉक, नगरिया निकायों, ग्रामों और स्कूलों में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया उल्लेखनीय है कि आकांक्षी ब्लॉक कोंटा में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में वोटर टर्नआउट प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक सकारात्मक और उल्लेखनीय सहयोग दिया। इस बृहद आयोजन में सुकमा जिले के प्रवेश द्वार तोंगपाल से लेकर छिंदगढ़, सुकमा एवं अंतिम विकासखंड कोंटा में मानव श्रृंखला बनाकर पूरे जिले के एक छोर से दूसरे अंतिम छोर तक समस्त मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।