उड़न दस्ता प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

 

उड़न दस्ता प्रभारी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

उमरिया - जिले के वन परिक्षेत्र घुनघुटी के ग्राम आमानार वीट काचोदर, मालाचुआ के कक्ष क्रमांक RF302 मे अवैध मुरूम, उत्खनन एवं परिवहन करतें हुए जे सी बी पोकलेन न्यू सोल्ड 210 टाटा हिटैची वाहन चालक अजित नायक पिता पुरन नायक उम्र 22 वर्ष साकिन बाधवा टोला नौरोजाबाद वाहन मालिक शिवा नायक निवासी निपानिया एवं हाईवा वाहनMP 18H 2801रोहितसिह, पिता घनश्याम सिंह, उम्र 23, वर्ष निवासी खरला थाना बुढार MP 17C 5049 जयराम सिह पिता राम प्रसाद सिंह उम्र 38, वर्ष जरवाही थाना बुढार CG 10 BM 0805किशनमाछी पिता गया प्रसाद उम्र 20 वर्ष बैरिहा थाना जयसिंहनगर को उड़न दस्ते की टीम ने जब्त किया कार्यवाही की सूचना परिक्षेत्र सहायक मालाचुआ एवं काचोदर को देकर मौके पर बुलाया गया तथा कार्यवाही करतें हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 7790/09 के तहत अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करतें हुए वाहनों को जब्त किया गया ,यह कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल लखन लाल उइके के निर्देशन पर की गई। कार्यवाही उड़न दस्ता प्रभारी वन वृत शहडोल शिव पूजन त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई। 


Bus full of wedding guests overturns, more than a dozen injured

Shahdol - A bus filled with wedding processions went out of control and overturned near Pathkhai Ghat. Information is being received that more than a dozen wedding guests traveling in the bus have been injured in this accident. Preliminary information has revealed that the procession had come to Gopalpur from village Machhehi of Pali development block by bus number MP 51 P 1041. This accident happened today while the wedding procession was returning from where it was bid farewell. In which more than a dozen wedding guests were injured. After getting information about the incident, Singhpur police station reached the spot. In which the seriously injured wedding guests are being taken to the district hospital and the general injured are being taken to Singhpur Hospital. As soon as the information about the incident was received, Traffic DSP Mukesh Dixit reached the spot and all the injured were brought to the hospital, out of which three people suffered serious injuries.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News