मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई karyawahi Aajtak24 News


मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई karyawahi Aajtak24 News 

इन्दौर - कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में  अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग के गठित दल द्वारा  आज शहर के विभिन्न स्थलों पर नमूना एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई। दल द्वारा आज अग्रवाल उद्योग नगर पालदा स्थित शरद उद्योग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मौके पर अस्वच्छ एवं अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ बेसन का निर्माण किया जाना पाया गया।  मौके पर चना दाल के अतिरिक्त अन्य दालों का भी भारी मात्रा में संग्रहण किया जाना पाया गया। इस संभावना पर की चना बेसन में अन्य दालों का मिश्रण किया जा रहा है। परिसर से बेसन के 02 नमूने एवं चना टुकड़ी का 01 नमूना जाँच हेतु लिया गया है। एक अन्य फर्म श्री मंशा इंडस्ट्रीज अग्रवाल उद्योग नगर पालदा का निरीक्षण भी टीम द्वारा किया गया। मौके पर खाद्य पदार्थ बेसन का निर्माण किया जाना पाया गया। साथ ही कई प्रकार के दालों का संग्रहण भी किया जाना पाया गया। खाद्य पदार्थ बेसन में मिलावट की शंका के आधार पर बेसन, मिक्स दाल, चावल, मटरी, बेसन एवं खाद्य पदार्थों के कुल 08 नमूने जाँच हेतु लिए गए है। उक्त दोनों प्रतिष्ठानों में पाई गई भारी अनियमत्ताओं जैसे- परिसर में अत्यंत गंदगी पाई जाना, कर्मचारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट ना होना, खाद्य पदार्थों की टेस्टिंग रिपोर्ट न होना, खाद्य पदार्थों का संग्रहण अव्यवस्थित तरीके से किया जाना, फूड हैंडलरों की ट्रेनिंग ना पाया जाना आदि के कारण एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट किए जाने की शंका के आधार पर दोनों फार्मों में खाद्य पदार्थों का प्रोडक्शन कार्य तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद कराया गया। नमूना कार्यवाही के दौरान उक्त दोनों प्रतिष्ठानों से 19 हजार 500 किलोग्राम खाद्य पदार्थ जप्त किए गए। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख 70 हजार रुपये है। लिए गए सभी नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल  भेजा जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News