कुबरेश्वर धाम से चोरे गए वाहनों के साथ आरोपी गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News



कुबरेश्वर धाम से चोरे गए वाहनों के साथ आरोपी गिरफ्तार girfatar Aajtak24 News 

 सीहोर - घटना दिनांक 14.03.2024 फरियादी महेन्द्र भास्कर पाटिल पिता भासक्र पाटिल उम्र 35 साल निवासी ग्राम ताबोर जिला जलगाँव  महाराष्ट ने थाना मंड़ी  में रिपोर्ट किया कि दर्शनार्थीयों को तूफान क्लूजर क्रमांक MH28V2169 से कुबरेश्वरधाम सीहोर लेकर आय़ा था दर्शनाथियों को मन्दिर परिसर में ऊतार कर अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा कर नास्ता करने चला गया था नाश्ता कर अपने वाहन क्लूजर के पास आया तो वाहन क्यूजर नही मिला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी तूफान रग सिल्वर जिसका नम्बर MH28V2169 को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 71/24 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत  के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मडी निरी मायासिहं के नेतृत्व में  टीम गठित की गई। घटना स्थल का पी.एस.डी.एन.डाटा प्राप्त कर उसमे आये नम्बरों का  बारीकी से विश्लेषण किया गया जिसमें कुछ संदेही के नम्बरों प्राप्त हुये जिनके आधार पर संदेही गोविन्द्र राजपूत पिता देवनारायण राजपूत उम्र 21 साल,मुकेश पिता सरदार सिहं उम्र 25 साल , रविन्द्र पिता सन्तोष राजपूत उम्र 26 साल निवासी पिपलिया वीरम थाना बोड़ा राजगढ,  पहुचकर  संदेही से पूछताछ करने पर जिनके द्धारा  बताया गया कि  कुबरेश्वर धाम सीहोर  से तूफान क्लूजर गाड़ी को अपने दो अन्य साथियों जिनके नाम हरीओम, जीवन के साथ मिलकर  तूफान क्लूजर गाड़ी चोरी कर बिलकिंसगज ,ढाबला होते हुये  जिला राजगढ ले जाना बताया एंव रास्ते में क्लूजर स्पेटनी बेचना एंवम नम्बर प्लेट बदलना बताया उपरोक्त पाचों आरोपी गोविन्द्र राजपूत,मुकेश, रविन्द्र, हरीओम, जीवन निवासीयान  पिपलिया वीरम थाना बोड़ा जिला राजगढ से फऱियादी की चोरी गई क्लूजर वाहन को आशाराम ग्राउण्ड बोडाजिला राजगढ से जप्त की गई है जप्ती करते समय क्लूजर में नम्बर प्लेट पर MP07BA3270लगी हुई थी। सराहनीय भूमिका - निरी मायासिहं,सउनि  देवी प्रसाद सैनी .प्रआऱ 146 अतुल सिहं परिहार  , प्रआर 293 दिनेश शर्मा प्रआऱ 66 भूपेन्द्र सिहं , आऱ 736 नेपाल सिहं , आऱ 428 अभिषेक गोस्वामी सायबर सेल शाखा प्रभारी प्रआर 226 सुशील साल्वे आर.विकास   की अहम भूमिका रही। प्रकरण में आऱ 736 नेपाल सिहंअहम भूमिका रही।



Accused arrested with vehicles stolen from Kubreshwar Dham

Sehore - Incident date 14.03.2024 Complainant Mahendra Bhaskar Patil, father Bhaskar Patil, age 35 years, resident of village Tabor, District Jalgaon Maharashtra, reported in Police Station Mandi that the pilgrims were brought to Kubreshwaradham Sehore by storm clouser number MH28V2169, dropped the devotees in the temple premises and took them to their hospital. I parked the vehicle in the parking lot and went to have breakfast. After having breakfast, when I came near my vehicle closer, I did not find the vehicle closer. Some unknown person has stolen my Toofan Rug Silver, whose number is MH28V2169. On the report, crime number 71/24 under section 379 of Indian Penal Code was registered and taken up for investigation. Considering the seriousness of the matter, a team was formed under the direction of Superintendent of Police, Sehore, Mr. Mayank Awasthi, Additional Superintendent of Police, Sehore, Mr. Geetesh Garg and City Superintendent of Police, Sehore, Mr. Niranjan Singh Rajput, under the leadership of Police Station Incharge Madi Niri Mayasingh. After obtaining the PSDN data of the incident site, the numbers in it were analyzed closely, in which the numbers of some suspects were found, on the basis of which the suspects were identified as Govindra Rajput, father Devnarayan Rajput, age 21 years, Mukesh father Sardar Singh, age 25 years. , Ravindra father Santosh Rajput, age 26 years, resident of Pipliya Veeram Police Station Boda Rajgarh, on reaching and interrogating the suspect, it was told that he had stolen the Toofan Clouser vehicle from Kubreshwar Dham Sehore along with his two other associates named Hariom and Jeevan. Tax was told to be taken to district Rajgarh via Bilkinsgaj, Dhabla and on the way they were told to sell Clouser Spatni and change the number plate. The above five accused Govindra Rajput, Mukesh, Ravindra, Hariom, Jeevan resident of Pipliya Veeram Police Station Boda, District Rajgarh stole the complainant's Clouser vehicle. It has been seized from Asharam Ground Boda, District Rajgarh. At the time of seizure, the number plate of the clouser had MP07BA3270 on it.


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News