मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, निर्वाचक नामावली का किया अवलोकन avlokan Aajtak24 News |
रायगढ़ - सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह आज केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य संपन्न कराने हेतु मशीनों के आवागमन, मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्था, आवश्यक मूवमेंट, मतगणना स्थल एवं पहुंच मार्ग जैसे व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम परिसर गढ़उमरिया में स्थित चारों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में मशीनों के रखने के पश्चात जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए चस्पा हस्ताक्षर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम परिसर में सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसी टीवी कैमरे की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पर अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने बताया कि चारों विधान सभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम के सामने एवं कॉरिडोर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके साथ ही सिक्योरिटी हेतु फोर्स भी तैनात किए गए है। इसी प्रकार मशीनों के मूवमेंट के लिए विधानसभावार अलग-अलग कॉरिडोर तय किया गया है। कॉरिडोर में अभ्यर्थियों के आवाजाही हेतु आवश्यक बेरिकेटिंग सुनिश्चित की जाती है, ताकि अन्य विधानसभाओं के कक्ष अनावश्यक प्रभावित न हो। सामान्य प्रेक्षक डॉ.सिंह ने विधानसभाओं के लिए बनाए गए मतगणना स्थल एवं टेबुलेशन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसी टीवी कैमरा के मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं कॉरिडोर में लगे सीसी टीवी कैमरे का अवलोकन किया। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे के निगरानी हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इसी प्रकार सामग्री वितरण हेतु परिसर में विधानसभावार स्टॉल के साथ ही पार्किग की व्यवस्था की जाती है।
Inspected polling stations, reviewed electoral rolls
Raigarh - General Observer IAS Dr. Anshaj Singh inspected the KIT Strong Room complex today. During this, he took stock of the arrangements like movement of machines, voting material distribution system, voting material return system, necessary movement, counting places and access roads to complete the election work. Additional Collector and Deputy District Election Officer Shri Rajeev Kumar Pandey was present during the inspection. General Observer Dr. Anshaj Singh inspected the strong room complex built for all the four assemblies located in KIT Strong Room Complex Garhumaria. He observed the signatures pasted by the public representatives after placing the machines in the strong room. During this, he took information about the CCTV cameras installed for security in the strong room premises. Also, after getting information about the arrangements of the strong room, Additional Collector Mr. Pandey said that adequate CCTV cameras have been installed in front and in the corridor of the strong room built for the four Legislative Assemblies. Along with this, forces have also been deployed for security. Similarly, separate corridors have been decided assembly wise for the movement of machines. Necessary barricading is ensured for the movement of candidates in the corridor, so that the chambers of other assemblies are not unnecessarily affected. General Observer Dr. Singh inspected the counting place and tabulation room built for the assemblies. He inspected the monitoring room of CCTV camera. During this, he inspected the strong rooms built assembly wise and the CCTV cameras installed in the corridors. Giving information, Additional Collector Mr. Pandey said that from the security point of view, facility is provided to the representatives of political parties for monitoring the CCTV cameras installed in the strong room premises. Similarly, for distribution of material, parking is arranged along with assembly wise stalls in the campus.