लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया हाका अभियान abhiyan Aajtak24 News


लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया हाका अभियान abhiyan Aajtak24 News 

रीवा - मनगवां अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी के नेतृत्व में थाना गढ़ के विभिन्न ग्रामों में पैदल मार्च निकाला गया जिसमें सीआरपीएफ पुलिस के साथ मध्य प्रदेश पुलिस थाना गढ़ पुलिस 40 की संख्या में थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीस के अगुवाई में ग्राम पंचायत गढ़ कटरा लाल गांव भटवां लौरी लालगांव में पैदल मार्च कर शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए कहा इसके साथ ही कहे कि किसी भी प्रकार से मतदान के समय गलत गतिविधियां होती है तो पुलिस को सूचना दें और निर्भीक होकर जनता मतदान कर सकें इस संबंध में चर्चा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी द्वारा बताया गया कि चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ अराजक तत्वों की धर पकड़ की जा रही है गिरफ्तारी वारंटियों की धर पकड़ की जा रही है और किसी प्रकार से थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा आज जनता को विश्वास दिलाने के लिए पैदल मार्च निकाला गया है।









Police launched Haka campaign regarding Lok Sabha elections

Rewa - Under the leadership of Mangawan Sub-Divisional Officer Police Dr. Kripa Shankar Dwivedi, a foot march was taken out in various villages of Thana Garh, in which CRPF police along with Madhya Pradesh Police Thana Garh Police in number of 40, under the leadership of Station Incharge Garh Vikas Kapis, Gram Panchayat Garh Katra. Lal village Bhatwan Lauri asked to vote peacefully by marching on foot in Lalgaon and also said that if any kind of wrong activities happen during voting then inform the police and the public can vote fearlessly. During the discussion in this regard, the sub-divisional Officer Dr. Kripa Shankar Dwivedi told that the unruly elements are being identified and arrested with preventive action, arrest warrants are being issued and those creating unrest in the police station area will not be spared in any way. Today, the public A foot march has been taken out to assure confidence.

Post a Comment

Previous Post Next Post