स्वीप के तहत विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन aayojan Aajtak24 News


स्वीप के तहत विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन aayojan Aajtak24 News 

बलौदाबाजार - मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जनपद पंचायत कसडोल के द्वारा नगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में महिलाओं के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जलेबी दौड़, रस्सा-कस्सी एवं रंगोली के माध्यम से जिले में शत् प्रतिशत मतदान हेतु आमजनों को संदेश दिए। साथ ही इस अवसर पर विशेष पिछड़ी जनजाति महिला वोटर एवं फर्स्ट टाइम युवा वोटरों का सम्मान भी किया गया। महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर के.एल. चौहान कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए लोकतंत्र में वोट के महत्व को रेखांकित किया साथ ही बेहतर अयोजन के लिए जनपद पंचायत की पूरी टीम को बधाई दिया। उन्होने कहा कि मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। आप सभी अपने घरो प्रत्येक सदस्यों को मतदान करने के लिए अवश्य प्रेरित करे। इस दौरान कलेक्टर ने सभी स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं, अधिकारी कर्मचारी को शत् प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिलाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, कसडोल एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल, जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु वर्मा, स्थानीय मीडिया कर्मी सहित बड़ी संख्या में पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।





Various programs were organized under sweep
Balodabazar - Under the voter awareness campaign, various programs were organized for women today by District Panchayat Kasdol in the premises of Swami Atmanand English Medium School of the city. In which messages were given to the common people for 100 percent voting in the district through Jalebi race, tug of war and rangoli. Also, on this occasion, special backward tribe women voters and first time youth voters were also honoured. To encourage women, Collector K.L. Chauhan participated in the program. While addressing the women, he underlined the importance of voting in democracy and also congratulated the entire team of Janpad Panchayat for better planning. He said that voting is not only our right but also our duty. All of you must motivate every member of your house to vote. During this, the Collector also administered oath to all the women and officers and employees associated with self-help groups for 100 percent voting. Women who performed excellently were also honored by giving mementos. On this occasion, Sweep Nodal Officer and District Panchayat CEO Divya Aggarwal, Kasdol SDM Bhupendra Aggarwal, District Panchayat CEO Himanshu Verma, local media personnel and a large number of officers and employees of the Panchayat department were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News