कलेक्टर ने किया अमरवाड़ा विधानसभा के 8 मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

 

कलेक्टर ने किया अमरवाड़ा विधानसभा के 8 मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

छिन्दवाड़ा - लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत शेडो एरिया सहित 8 मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और मतदाताओं के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। सर्वप्रथम उन्होंने शेडो एरिया के मतदान केंद्र क्रमांक-189 नांदनवाड़ी का औचक निरीक्षण किया और मोबाइल नेटवर्क की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दिवस पर शेडो एरिया में कम्युनिकेशन के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी अमरवाड़ा को दिए हैं। इसके बाद उन्होंने ग्राम सोनपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 192 व 193 का औचक निरीक्षण किया। इन स्कूल भवनों में शौचालयों की साफ-सफाई व्यवस्था और हालत देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सचिव को कल तक चोक और गंदे शौचालय की स्थिति ठीक करवाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों के उपयोग के लिए बने शौचालयों की दुर्दशा के लिए शिक्षकों पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत भवन सोनपुर का भी निरीक्षण किया और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संपर्क कर पानी की सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केंद्र क्रमांक 190 शासकीय प्राथमिक शाला परतला, मतदान केंद्र क्रमांक 258 शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला भवन घोघरी, मतदान केंद्र क्रमांक 254 ग्राम पंचायत भवन कोपाखेड़ा और मतदान केंद्र क्रमांक 253 शासकीय प्राथमिक शाला हिवरासानी का भी निरीक्षण किया और मतदाताओं व मतदान दलों के लिए बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कोपाखेडा में व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और शासकीय प्राथमिक शाला हिवरासानी  के परिसर और शौचालयों की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने सभी स्कूलों के शौचालय ठीक करवाने के निर्देश अमरवाड़ा एसडीएम और तहसीलदार को दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार अमरवाड़ा श्रीमती निधि तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत अमरवाड़ा सहित एफ.एस.टी. दल के सदस्य, संबंधित बी.एल.ओ. और सचिव उपस्थित थे। 






Surprise inspection of SST check point Singodi by Collector Shri Singh
Chhindwara - As per the instructions of the Election Commission of India, Collector and District Election Officer Mr. Sheelendra Singh took stock of the work of the static monitoring team deployed at the check points to ensure adherence to the model code of conduct in the field during the Lok Sabha elections 2024 and to keep a close watch on illegal activities. Surprise inspections are being conducted at various check points. In this series, on Monday, Collector and District Election Officer Shri Singh appointed S.S.T. under Assembly Amarwada. Made a surprise inspection of checking point Singodi and took stock of the work being done by SST. Collector and District Election Officer Shri Singh got the vehicles passing in front of him thoroughly checked during the inspection and has given instructions to thoroughly and strictly check all the vehicles including private, commercial and passenger vehicles, two wheelers, buses, pickups etc. He directed that intensive checking of every vehicle passing through the checkpoint should be ensured. During this, SDM Amarwada Shri Hemkaran Dhurve, concerned T.I. And deployed S.S.T. Dal and FST Team members were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News