![]() |
कलेक्टर ने किया अमरवाड़ा विधानसभा के 8 मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News |
छिन्दवाड़ा - लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत शेडो एरिया सहित 8 मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और मतदाताओं के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। सर्वप्रथम उन्होंने शेडो एरिया के मतदान केंद्र क्रमांक-189 नांदनवाड़ी का औचक निरीक्षण किया और मोबाइल नेटवर्क की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दिवस पर शेडो एरिया में कम्युनिकेशन के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी अमरवाड़ा को दिए हैं। इसके बाद उन्होंने ग्राम सोनपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 192 व 193 का औचक निरीक्षण किया। इन स्कूल भवनों में शौचालयों की साफ-सफाई व्यवस्था और हालत देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सचिव को कल तक चोक और गंदे शौचालय की स्थिति ठीक करवाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों के उपयोग के लिए बने शौचालयों की दुर्दशा के लिए शिक्षकों पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत भवन सोनपुर का भी निरीक्षण किया और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संपर्क कर पानी की सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केंद्र क्रमांक 190 शासकीय प्राथमिक शाला परतला, मतदान केंद्र क्रमांक 258 शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला भवन घोघरी, मतदान केंद्र क्रमांक 254 ग्राम पंचायत भवन कोपाखेड़ा और मतदान केंद्र क्रमांक 253 शासकीय प्राथमिक शाला हिवरासानी का भी निरीक्षण किया और मतदाताओं व मतदान दलों के लिए बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कोपाखेडा में व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और शासकीय प्राथमिक शाला हिवरासानी के परिसर और शौचालयों की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने सभी स्कूलों के शौचालय ठीक करवाने के निर्देश अमरवाड़ा एसडीएम और तहसीलदार को दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार अमरवाड़ा श्रीमती निधि तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत अमरवाड़ा सहित एफ.एस.टी. दल के सदस्य, संबंधित बी.एल.ओ. और सचिव उपस्थित थे।