जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने किया 4 स्कूलों व मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

 


जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने किया 4 स्कूलों व मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

छिन्दवाड़ा - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा आज ग्राम जमुनिया, झिरी, सारना और चारगांव प्रहलाद में शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 2 शिक्षकों और एक भृत्य के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया । साथ ही 2 शालाओं व आंगनवाडी केन्द्रों में मध्यान्ह भोजन वितरण की व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक शिक्षा श्री डी.पी.डेहरिया व संकुल प्राचार्य श्री आर.एस.बघेल भी साथ में थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि ग्राम जमुनिया की शासकीय माध्यमिक शाला के निरीक्षण के दौरान कक्षा आठवी के छात्र/छात्राओं को टीव्ही के माध्यम से पढ़ाया जाना पाया गया जिसमें 22 छात्र व 3 शिक्षक उपस्थित पाये गये। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये मतदान केन्द्र का निरीक्षण भी किया जिसमें साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था देखी । उन्होंने शाला परिसर के समीप शासकीय प्राथमिक शाला झिरी का निरीक्षण किया जिसमें कुल दर्ज 24 छात्र व 2 शिक्षकों में से एक शिक्षक उपस्थित पाये गये। एक प्राथमिक शिक्षिका सुश्री विद्या सूर्यवंशी के अनुपस्थित पाये जाने पर उसे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। इसी प्रकार शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सारना में कुल दर्ज 241 छात्रों और 23 शिक्षकों में से 22 शिक्षक उपस्थित पाये गये और एक उच्च श्रेणी शिक्षक श्री एस.एस.सल्लाम के 21 मार्च से लगातार अनुपस्थित रहने पर उसे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। भृत्य श्री जागेश्वर चन्द्रवंशी के 24 फरवरी से लगातार अनुपस्थित रहने पर उसे भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। शासकीय हाई स्कूल चारगांव प्रहलाद के निरीक्षण के दौरान शाला में दर्ज 83 छात्र व 12 शिक्षक उपस्थित पाये गये और मतदान केन्द्र में साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था ठीक पाई गई। इस दौरान शाला परिसर में लगने वाली शासकीय प्राथमिक शाला झिरी व जमुनिया के आंगनवाड़ी और स्कूलों के लिये तैयार किये जाने वाले मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया गया जहां पर मीन्यू के आधार पर रोटी सब्जी व दाल बनाई जाना पाया गया।



District Education Officer Mr. Baghel conducted surprise inspection of 4 schools and polling centers nirikshan Aajtak24 News

Chhindwara - In compliance with the instructions given by Collector and District Election Officer Mr. Sheelendra Singh, District Education Officer Mr. G.S. Baghel today conducted a surprise inspection of government primary, secondary and higher secondary schools in village Jamunia, Jhiri, Sarna and Chargaon Prahlad. Went. When two teachers and one servant were found absent during the inspection, show cause notices were issued to them. Besides, the arrangements for mid-day meal distribution in two schools and Anganwadi centers were also reviewed. During the inspection, Assistant Director Education Mr. D.P. Dehariya and Group Principal Mr. R.S. Baghel were also present. District Education Officer Mr. Baghel said that during the inspection of the Government Secondary School of village Jamunia, class 8 students were found to be taught through TV in which 22 students and 3 teachers were found present. He also inspected the polling booth for the Lok Sabha elections 2024 in which he saw the cleanliness, lighting and toilet arrangements. He inspected the Government Primary School, Jhiri, near the school premises, in which out of the total 24 enrolled students and 2 teachers, one teacher was found present. When a primary teacher Ms. Vidya Suryavanshi was found absent, a show cause notice letter was issued to her. Similarly, in Government Higher Secondary School, Sarna, out of total 241 students and 23 teachers, 22 teachers were found present and a show cause notice was issued to a senior teacher, Mr. S.S. Sallam, for his continuous absence since March 21. A show cause notice letter was also issued to employee Shri Jageshwar Chandravanshi for his continuous absence since 24th February. During the inspection of Government High School Chargaon Prahlad, 83 students and 12 teachers were found present in the school and the arrangements of cleanliness, electricity, water etc. in the polling center were found to be fine.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News