आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल एप तैयार tayyar Aaj Tak 24 News


आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल एप तैयार tayyar Aaj Tak 24 News 

महासमुंद - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल एप तैयार किया गया है। इस एप के जरिए कोई भी नागरिक राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को उनके पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने, मतदाताओं का स्वयं के वाहन से परिवहन करने, किसी भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों पर प्रचार सामग्री लगाने या दीवार पर विज्ञापन लिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायत कर सकता है। इसके लिए नागरिक को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी। नागरिक निर्वाचन में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं। इस एप के जरिए 100 मिनट में शिकायत का निवारण कर दिया जायेगा। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप को डाउनलोड करना होगा।


C-Vigil App ready to redress complaints regarding violation of Model Code of Conduct

Mahasamund - C-Vigil App has been prepared by the Election Commission of India for redressal of complaints regarding violation of Model Code of Conduct. Through this app, no citizen can allow political parties or candidates to distribute money, material, jewellery, etc. in any way to woo voters, threaten voters to vote in their favor, or transport voters in their own vehicle. , can make any other type of complaint, including putting promotional material on the building or walls of the building owner or writing advertisements on the wall without the permission of the building owner. For this, whenever a citizen gets information about any such incident, he will have to upload a photo or video on the C-Vigil app. The complaint will be processed within the next 100 minutes. If citizens want to make any direct complaint related to violation of code of conduct in elections, they can do so through C-Vigil app. Through this app the complaint will be resolved within 100 minutes. For this, the concerned citizen will have to go to Google Play Store and download the C-Vigil app.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News