भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया प्रतिनिधियों मिलेगी यह सुविधा suvidha Aajtak24 News


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया प्रतिनिधियों मिलेगी यह सुविधा suvidha Aajtak24 News 

ग्वालियर - एसेंसियल सर्विसेज (अनिवार्य सेवाएँ) में शामिल चार विभागों एवं ऐसे मीडिया प्रतिनिधि जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस के दिन मतदान प्रक्रिया के कव्हरेज के लिये अधिकृत किया है, उन्हें पोस्टल बैलेट (डाक मत पत्र) के माध्यम से मताधिकार की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि वे अनिवार्य सेवा में शामिल विभाग के सभी शासकीय सेवकों की जानकारी तीन दिवस के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजें, जिससे उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा, गृह विभाग (अग्निश्मन सेवाएँ) व ऊर्जा विभाग को एसेंसियल सर्विसेज में शामल किया है। साथ ही ऐसे मीडिया प्रतिनिधि जिनके लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटिंग के दिन मतदान प्रक्रिया कवर करने के लिये अधिकृत किया गया है, उन्हें भी डाक मत पत्र से वोट डालने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। 

 

Media representatives authorized by the Election Commission of India will get this facility.

Gwalior - Four departments involved in Essential Services and such media representatives who have been authorized by the Election Commission of India for coverage of the voting process on the polling day, will have the facility of voting through postal ballot. Will get it done. Collector and District Election Officer Mrs. Ruchika Chauhan has handed over the responsibility of nodal officer to the district level officers of the concerned departments. Also, instructions have been given that they should send the information of all the government servants of the department involved in compulsory service to the District Election Office within three days, so that they can be provided the facility of voting through postal ballot. According to the notification issued by the Election Commission of India, Public Health and Family Welfare Department, Medical Education, Home Department (Fire Services) and Energy Department have been included in the essential services. Besides, such media representatives who have been authorized by the Election Commission of India to cover the voting process on the day of voting, will also be provided the facility to cast their vote through postal ballot.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News