जिला स्तरीय स्वीप कमेटी की बैठक सम्पन्न sampann Aajtak24 News


जिला स्तरीय स्वीप कमेटी की बैठक सम्पन्न sampann Aajtak24 News 

बीजापुर - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्वीप कमेटी बैठक आहूत की गई। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभागवार गतिविधि आयोजित कर शत-प्रतिशत मतदान करने, मतदाताओं को प्रत्येक मत का महत्व बताने हेतु मतदाता जागरुकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए  है। डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके एवं उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा को विभागवार गतिविधि हेतु तिथि निर्धारित करने निर्देशित किया गया। बैठक में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता एवं श्रमदान, महिला मतदाता के प्रोत्साहन के लिए रंगोली प्रतियोगिता, फैशन शो, चारों ब्लाक में महिला एवं पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता, रस्सा कशी, आनलाइन क्विज, स्कूल के बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन की प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार महिला बाल विकास को आंगनबाड़ी स्तर से ब्लाक जिला स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया। दिव्यांगजन एवं बुजुर्गों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित करने निर्देशित किया गया। जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की कार्ययोजना तैयार कर वृहद रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए।




District level sweep committee meeting concluded
Bijapur - District level sweep committee meeting was called under the guidance of Collector and District Election Officer Shri Anurag Pandey. In this meeting held under the chairmanship of SVEEP's Nodal Officer and Chief Executive Officer, District Panchayat Shri Hemant Ramesh Nandanwar, instructions have been given to organize department-wise activities and conduct voter awareness campaign to ensure 100% voting and to tell the voters the importance of each vote. Deputy Collector Mr. Dilip Uike and Deputy Director Panchayat Mr. Geet Kumar Sinha were directed to fix the date for department-wise activity. In the meeting, cleanliness and labor donation under sweep program, rangoli competition to encourage women voters, fashion show, women's and men's cricket competition in all four blocks, tug of war, online quiz, painting, essay writing, slogan writing competition for school children. Will be organized. Similarly, Women and Child Development was asked to organize awareness programs from Anganwadi level to Block District level. The Social Welfare Department was directed to organize a felicitation ceremony for the disabled and elderly. Instructions were given to prepare an action plan to organize various programs across the district and run voter awareness programs on a large scale.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News