स्वीप टीम ने युवाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित prerit Aajtak24 News

 

स्वीप टीम ने युवाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित prerit Aajtak24 News 

अम्बिकापुर - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन और स्वीप नोडल श्री नूतन कंवर के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न महाविद्यालयों और संस्थानों, पहाड़ी कोरवा बहुल बसाहटों सहित वृद्धाश्रम में भी स्वीप टीम ने पहुंचकर निर्वाचन से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाई है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्वीप टीम के द्वारा जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के प्रशिक्षार्थियों को आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम सिद्दीकी के द्वारा प्रशिक्षार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्वीप टीम से वंदना मानिकपुरी, शीतल, सबीना एवं रजनीश मिश्रा, प्रीति तिवारी, सतनारायण भगत उपस्थित रहे।



Sweep team inspired youth to vote
Ambikapur - Voter awareness campaign is being run in the district under the guidance of Collector and District Election Officer Mr. Vilas Bhoskar and under the direction of Sweep Nodal Mr. Nutan Kanwar. The sweep team reached various colleges and institutions, hilly Korwa dominated settlements and also old age homes and disseminated election related information to the people. In this series, on Tuesday, the sweep team motivated the trainees of Jan Shikshan Sansthan, Surguja to vote 100 percent in the upcoming Lok Sabha elections. Voter's oath was administered to the trainees by M Siddiqui, Director of Jan Shikshan Sansthan. On this occasion, Vandana Manikpuri, Sheetal, Sabina and Rajneesh Mishra, Preeti Tiwari, Satnarayan Bhagat from the sweep team were present.

Post a Comment

Previous Post Next Post