पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण prasiksan Aaj Tak 24 News


 पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण prasiksan Aaj Tak 24 News 


महासमुंद - लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर विगत दिवस पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी ने सेक्टर पुलिस अधिकारियों के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि अपने सेक्टर में दौरा करते हुए यह देखना होगा कि आदर्श आचार संहिता का किसी तरह से उल्लंघन ना हो। साथ ही असुरक्षित समूहों का चिन्हांकन कर उन्हें बिना भय और बिना लालच के मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा।   उन्होंने यह भी बताया कि अपने ही लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य में संलग्न पुलिस अधिकारी निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) के माध्यम से मतदान कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें प्रपत्र 12 क में आवेदन करना होगा। इसी तरह अन्य लोकसभा क्षेत्र के मतदाता होने पर उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा मिलेगी जिसके लिए उन्हें प्रपत्र 12 में आवेदन करना होगा। प्रशिक्षण में डी एस पी और नोडल अधिकारी सारिका वैद्य तथा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post