डाक मतपत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण prasiksan Aaj Tak 24 News


डाक मतपत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण prasiksan Aaj Tak 24 News 

गरियाबंद - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत विभिन्न गतिविधियों के लिए दलों का गठन कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज मास्टर ट्रेनर्स द्वारा डाक मतपत्र एवं इलेक्ट्रानिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं हेतु निर्धारित प्रक्रिया की जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही निर्वाचन में संलग्न होने वाले शासकीय सेवकों के मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डाक मतपत्र और ईडीसी  सुविधा के बारे में दल को जानकारी दी गई।  प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा, एसडीएम श्री विशाल महाराणा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post