खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर किया जा रहा होटलों का निरीक्षण niriksan Aaj Tak 24 News



 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर किया जा रहा होटलों का निरीक्षण niriksan Aaj Tak 24 News 

चाम्पा - अपर्णा आर्या खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सभी होटलों में किया जा रहा निरीक्षण और मिठाइयों में मिलावट ना करने एवम अधिक कलर का उपयोग न करने की दी जा रही चेतावनी । इसी कड़ी में जब वे गुप्ता होटल बरपाली चाम्पा में औचक निरीक्षण में थी तब विकास तिवारी प्रधान संपादक ( विकास की बात न्यूज़) से बातचीत के दौरान उन्होंने सभी खाद्य कारोबारियों को मिलावट ना करते हुए लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना करने की सलाह दी और 15 मार्च को इंडोर हॉल चाम्पा में पंजीयन शिविर का लाभ उठाने की अपील की। खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिये दिनांक 15 मार्च 2024 को छत्रपति शिवाजी इंडोर स्टेडियम, परशुराम चौक, चाम्पा जिला : जांजगीर-चाम्पा में खाद्य अनुज्ञप्ति / पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है । उक्त शिविर में किराना, हॉटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, कैंटिन, मध्यान्ह भोजन, रेडी टू ईट, शादी पार्टी में खाना बनाने वाले कैटरर, चाय नाश्ता, की छोटी-बड़ी दुकान, चलित ठेला (गुपचुप, चाट, समोसा, पाव भाजी, कुल्फी, आइसक्रीम आदि) फेरीवाला, पान ठेला, खाई खजाना की दुकान, मांस-मछली दुकान, दूधवाला, डेयरी, बेकरी शॉप, खाद्य ट्रांसपोर्टर, विनिर्माण प्रसंस्करण, आदि सभी प्रकार के खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य अनुज्ञप्ति / पंजीयन हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, दुकान का बिजली बिल, मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी., साथ लाना होगा। खाद्य अनुज्ञप्ति / पंजीयन हेतु शुल्क 12 लाख से कम वार्षिक कारोबार वाले खाद्य कारोबारकर्ता के लिये 100 रूपये प्रतिवर्ष एवं 12 लाख से अधिक वार्षिक कारोबार वाले खाद्य कारोबारकर्ता के लिये 2000 रूपये प्रतिवर्ष है। खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीयन बनवाने हेतु सभी छोटे-बड़े खाद्य कारोबारकर्ता शिविर पहुंचकर शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठावें।




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News