जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल ने दिए निर्देश nirdehs Aaj Tak 24 News


जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल ने दिए निर्देश nirdehs Aaj Tak 24 News 

रायगढ़ - ग्राम-हरदीझरिया तहसील व जिला-रायगढ़ की श्रीमती रेशम महंत अपने दिव्यांग पुत्र को लेकर जनदर्शन में पहुंची थी। उन्होंने कहा कि पति से अलग रहकर रोजी-मजदूरी करते हुए दिव्यांग पुत्र का पालन-पोषण कर रही है। चूंकि उनका पुत्र 85 प्रतिशत दिव्यांग है, जिसकी वजह से उसे छोड़कर ज्यादा देर घर से बाहर भी नही रह पाने के कारण उतनी अधिक आय भी नहीं हो पाती है। उन्होंने पुत्र के लिए दिव्यांग पेंशन राशि दिलाये जाने की बात कही। इसी तरह ग्राम-आमापाली के विश्वानाथ चौहान अपने 14 वर्षीय दिव्यांग पुत्र आलोक नाथ के लिए पेंशन राशि दिलाये जाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर श्री गोयल ने समाज कल्याण विभाग को आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए पेंशन राशि दिलाये जाने के निर्देश दिए। मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, प्रभारी सहायक आयुक्त श्री महेश शर्मा उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की मांगे एवं समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री गोयल ने प्राप्त सभी आवेदनों पर संंबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्राम-खैरडीपा, ग्राम पंचायत गढ़उमरिया वासी रोड एवं पुलिया निर्माण के संंबंध में आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने कहा कि गढ़उमरिया का आश्रित ग्राम खैरडीपा है जो कि रायगढ़ से 4 किलोमीटर की दूरी पुसौर रोड में स्थित है जहां सड़क एवं पुल की आवश्यकता है। क्योंकि यहां बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी दिक्कतें होती है। इस संबंध में यहां के सरपंच को भी अवगत कराया गया है लेकिन अब तक कुछ सुनवाई नहीं हो पायी है। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को आवेदन पर उचित कार्यवाही की बात कही। इसी तरह नगर निगम क्षेत्र वार्ड 9 मधुबन पारा क्षेत्र के रहवासी स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कराये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। इसी तरह जनदर्शन में आज पेंशन, राशन, आवास, राजस्व, चिकित्सा, भू-अर्जन, विद्युत, शिक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।



Post a Comment

Previous Post Next Post