बस स्टैंड स्थित सर्व आदिवासी समाज विश्राम भवन का हुआ लोकार्पण lokarpan Aaj Tak 24 News

 

बस स्टैंड स्थित सर्व आदिवासी समाज विश्राम भवन का हुआ लोकार्पण lokarpan Aaj Tak 24 News 


दंतेवाड़ा - इस अवसर पर विभिन्न समाज के प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस मौके पर पूर्व विधायक देवती कर्मा ने कहा कि सर्व समाज की पहल व मेहनत से वर्षों पुराना सपना सच हो गया है।हमारे ग्रामीण भाई-बहनों के विश्राम के लिए एक जगह बन गई जो अच्छी पहल है. आने वाले समय में विश्राम भवन को और भव्य रूप देकर बड़ा किया जाएगा।जिपं अध्यक्ष तुलिका ने कहा कि आप सभी समाज प्रमुखों की मेहनत का फल है जो शहर के ह्दय स्थल में विश्राम भवन का निर्माण हो सका. ये पहल तो अभी शुरुआत है आगे ऐसे ही समाज के लिए बहुत कुछ करना है। तुलिका ने कहा कि आदिवासी समाज में महिला-पुरुष में कोई भेदभाव नहीं करता यही इस समाज की सबसे बड़ी खूबसूरती है।आशा है ऐसे ही हम सब मिलकर समाज को आगे बढ़ाने लगातार प्रयास करेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post