कलेक्टर ने दूरस्थ अंचल पर स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया kiya Aajtak24 News

 

कलेक्टर ने दूरस्थ अंचल पर स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया kiya Aajtak24 News 

दमोह - लोकसभा 07 निर्वाचन के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने जिले के विधानसभा क्षेत्र 56-जबेरा अन्तर्गत तेन्दूखेड़ा ब्लाक के मतदान केन्द्र क्रमांक 275 रमपुरा रैयत केन्द्र, मतदान केन्द्र कमांक 205 उन्हारीखेड़ा एवं केन्द्र कमांक 209 कुदपुरा मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। यह मतदान केन्द्र जिले के सबसे दूरस्थ मतदान केन्द्र है, जो कि शैडो एरिया के तहत है तथा वीरांगना रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व के कोर एरिया में स्थित है। इन केन्द्रों में मतदान दलों को मतदान केन्द्रों पर ट्रैक्टर से भेजा जाता है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थायें (A.M.F.) सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कुदपुरा स्कूल परिसर में ग्रामीणजनों ने बताया कि स्कूल परिसर में एक हेण्डपम्प तथा एक बोरवेल है जिसमें पर्याप्त पानी है, परन्तु मोटर न होने से पानी का उपयोग नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर श्री कोचर ने मौके पर जनपद सी.ई.ओ. को पी.एच.ई. के माध्यम से बोरवेल में मोटर की व्यवस्था सुनिश्चित कर शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा मैंने प्रयास किया था कि पहले चरण में सारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों का एक बार भ्रमण करूं। अभी तक लगभग 100 से अधिक मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया है। आज यहां के सबसे दूरस्थ अंचल मतदान केंद्र रमपुरा का भ्रमण किया। जो कि दमोह से 102 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है, जिसका काफी बड़ा हिस्सा वन क्षेत्र में आता है, वहां जाकर वहां के मतदान केंद्र की पूरी व्यवस्था को देखा, वहां की आम जनता से मुलाकात की, इसके अलावा दो और गांव थे जहां पर निरीक्षण किया है। इस तरह से गांव में मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जा रहा है ताकि हम यह सुनिश्चित कर सके कि वहां पर बुनियादी न्यूनतम सुविधा उपलब्ध हो और मतदान दल एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और इस तरह के निरीक्षण आगे भी निरंतर जारी रहें।


Collector inspected polling stations located in remote areas

Damoh - Under Lok Sabha 07 elections, Collector and District Election Officer Sudhir Kumar Kochhar inspected polling station number 275 Rampura Raiyat Centre, polling center number 205 Unharikheda and center number 209 Kudpura polling center of Tendukheda block under 56-Jabera assembly constituency of the district. Went. This polling station is the most remote polling station in the district, which is under the shadow area and is located in the core area of ​​Veerangana Rani Durgavati Tiger Reserve. In these centres, polling parties are sent to the polling centers by tractors. During the inspection, Collector Mr. Kochhar gave instructions to ensure necessary arrangements (A.M.F.) in the polling station. Villagers in Kudpura school campus told that there is a hand pump and a borewell in the school campus which has sufficient water, but due to lack of motor, the water is not being used. Collector Mr. Kochhar met the district CEO on the spot. To P.H.E. Through this, instructions were given to ensure the arrangement of motor in the borewell and get it started soon. Collector Sudhir Kumar Kochhar said that in the first phase, I had tried to visit the polling centers once in the entire assembly constituency. Has visited more than 100 polling stations so far. Today visited Rampura, the most remote polling center here. Which is at a distance of more than 102 kilometers from Damoh, a large part of which falls in the forest area, went there and saw the entire arrangement of the polling station there, met the general public there, apart from this there were two more villages where Have inspected. In this way, polling stations are being visited in the village so that we can ensure that basic minimum facilities are available there and there is no inconvenience to the polling party and voters and such inspections should continue in the future also.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News