विधायक ने किया ग्राम खम्हरिया समूह जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन किया kiya Aaj Tak 24 News



 विधायक ने किया ग्राम खम्हरिया समूह जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन किया kiya Aaj Tak 24 News 


बेमेतरा - भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजना र्गत विधायक साजा श्री ईश्वर साहू ने बेमेतरा जिले के विकासखंड साजा के ग्राम खम्हरिया में समूह जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य (सभापति बेमेतरा) श्री गोवेन्द्र पटेल श्री ज्वाला ठाकुर, श्री बल्लू साहू, श्री स्वरूपानंद साहू पूर्व सरपंच ग्राम खम्हरिया सीताराम साहू पंच, सुकल साहू पंच, व्यास साहू पंच, पूर्णानंद साहू, परमेश्वर साहू आदि उपस्थिति थे। अतिथियों का स्वागत कार्यपालन अभियंता,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.के धनंजय ने किया। विधायक ईश्वर साहू नए कहा कि इससे  क्षेत्र के 62 ग्रामों को शिवनाथ नदी से प्राप्त जल को शुद्धिकरण संयंत्र द्वारा मीठा जल प्रदाय किया जाएगा। जिनमें लगभग 14356 परिवारों को घरेलू जल कनेक्शन के माध्यम से (स्वच्छ) मीठा जल प्रदाय होगा। परिवारों के लगभग 74690 की सदस्य लाभान्वित हो होंगे। कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर.के धनंजय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत इस पर लगभग 70 करोड़ खर्च होंगे। इस योजना के मुख्य घटकों में 6.5 एम.एल.डी. (65 लाख लीटर) आवक क्षमता का जल शुद्धिकरण संयंत्र का निर्माण किया जाएगा एवं 6 मी. व्यास का इंटेकवेल स्ट्रक्चर निर्माण, 4 नग आर.सी.सी. एम.बी.आर. (उच्चस्तरीय जलागार) निर्माण, क्लियर वाटर पंपिंग मेन (लगभग 51 कि.मी.) विभिन्न व्यास के लगभग 148 कि.मी. पाईप लाईन विस्तार तथा अन्य कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जावेगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post