अपर कलेक्टर ने जिला स्तरीय एकीकृत निर्वाचन कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया kiya Aaj Tak 24 News


अपर कलेक्टर ने जिला स्तरीय एकीकृत निर्वाचन कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया kiya Aaj Tak 24 News 

भिण्ड - अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय द्वारा जिला स्तरीय एकीकृत निर्वाचन कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान 1950, एनजीआरएस, 24×7 कंट्रोल रूम, कम्युनिकेशन प्लान डेस्क एण्ड आईडी कार्ड्स, वेब मैनेजमेंट की समीक्षा की एवं लगातार निगरानी रखने एवं शिकायतों के निराकरण की गुणवत्ता पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।  इस दौरान एसडीएम श्री अखिलेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री देवदत्त शर्मा एवं कंट्रोल रूम तथा कम्युनिकेशन नोडल अधिकारी श्री भानु प्रजापति उपस्थित रहे।


Additional Collector inspected the District Level Integrated Election Command and Control Center
Bhind - District level Integrated Election Command and Control Center was inspected by Additional Collector and Deputy District Election Officer Shri Laxmikant Pandey. During the inspection, he reviewed 1950, NGRS, 24×7 Control Room, Communication Plan Desk and ID Cards, Web Management and directed to continuously monitor and pay attention to the quality of redressal of complaints. During this, SDM Mr. Akhilesh Sharma, Deputy Collector Mr. Devdutt Sharma and Control Room and Communication Nodal Officer Mr. Bhanu Prajapati were present.

Post a Comment

Previous Post Next Post