महिला कर्मियों एवं दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित होने वाले मतदान बूथ बनाये जायेंगे jayege Aajtak24 News


महिला कर्मियों एवं दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित होने वाले मतदान बूथ बनाये जायेंगे jayege Aajtak24 News 

शिवपुरी - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में प्रदेश में 3500 मतदान केन्द्रों पर महिला मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जायेगा। इन मतदान केन्द्रों पर तैनात पूरा मतदान दल महिला अधिकारी/कर्मचारी का होगा। इसी प्रकार लगभग 250 मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जायेगा। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान दल दिव्यांग अधिकारी/कर्मचारी का ही होगा। श्री राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के संचालन के लिये लगभग 5 लाख 20 हजार मतदान कर्मी, सेक्टर ऑफिसर, पुलिस कर्मी के रूप में अधिकारियों/कर्मचारियों की निर्वाचन ड्यूटी लगायी जा रही है। मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र में संबंधित बीएलओ भी उपस्थित रहेंगे। उनके पास वर्णक्रमानुसार मतदाता सूची भी होगी, जिससे कोई भी मतदाता मौके पर ही यह जान सके कि मतदाता सूची में इनका नाम किस नंबर पर है। श्री राजन ने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा माइक्रोसाइट https://elections24.eci.gov.in/ तैयार की गई है। इस पर लोकसभा निर्वाचन-2024 से संबंधित अद्यतन जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


Voting booths will be made to be operated by women employees and disabled employees.

Shivpuri - Chief Electoral Officer Shri Anupam Rajan said that in the Lok Sabha elections-2024, voting will be conducted by women polling personnel at 3500 polling centers in the state. The entire polling team deployed at these polling stations will consist of women officers/employees. Similarly, voting will be conducted by disabled polling personnel at approximately 250 polling stations. The polling team at these polling stations will consist only of disabled officers/employees. Shri Rajan said that for the conduct of Lok Sabha Elections-2024, about 5 lakh 20 thousand officers/employees in the form of polling personnel, sector officers, police personnel are being deployed for election duty. On the day of voting, concerned BLOs will also be present in each polling station. They will also have an alphabetical voter list, so that any voter can know on the spot what number their name stands in the voter list. Shri Rajan also informed that the microsite https://elections24.eci.gov.in/ has been prepared by the Election Commission of India. Updated information related to Lok Sabha Elections-2024 can be obtained on this.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News