कृषि उन्नति योजना का आयोजन जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालयों में होगा hoga Aaj Tak 24 News

 

कृषि उन्नति योजना का आयोजन जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालयों में होगा hoga Aaj Tak 24 News 


महासमुंद - ज़िले के 152448 किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 11 लाख मेट्रिक टन से अधिक धान बेचा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कल 12 मार्च को ज़िला बालोद में आयोजित  राज्य स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 24.72 लाख किसानों के खाते में 13000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डालेंगे। रुपये की राशि एमएसपी से अतिरक्त यानी कि बोनस है।   महासमुंद ज़िले की बात करें तो ज़िले के 152448 किसानों के खाते में 1032 करोड़ से अधिक की राशि आएगी। ज़िला स्तरीय कार्यक्रम ज़िले के विकासखंड कृषि उपज मंडी बसना में आयोजित होगा। इसके अलावा सभी ब्लॉक में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। उप संचालक कृषि श्री एफ .आर. कश्यप ने बताया कि ज़िले के पिथौरा विकासखंड के 31231 किसानों ने 2533094 क्विंटल धान बेचा, बसना विकासखंड के 26699 किसानों ने 1999007 क्विंटल, बाग़बाहरा के 32742 किसानों ने 2275635 क्विंटल, महासमुंद में 35786 ने 2309613 क्विंटल और सरायपाली विकासखंड के 25990 किसानों ने इस ख़रीफ़ वर्ष 2144567 क्विंटल धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचा। इन सभी किसानों के खाते में कल 12 मार्च को 1032 करोड़ से अधिक राशि जमा होगी। इस तरह एमएसपी के बाद 917 रुपये प्रति क्विंटल का अंतर आया। अंतर की यह राशि किसानों को कल 12 मार्च को किसानों के खाते में जमा होगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News