पुलिस जन संवाद का आयोजन किया गया gaya Aaj Tak 24 News


पुलिस जन संवाद का आयोजन किया गया gaya Aaj Tak 24 News 


छिंदवाड़ा - पटेल मंगल भवन में पुलिस जन संवाद काकार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस आयोजन में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहें और सभी धार्मिक संगठन, सभी पार्टियों के राजनेता, व्यापारी, शासकीय संगठन, एवं पत्रकार इस संवाद में मौजूद थे जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, ने कार्यक्रम दशहरा मैदान के पास पटेल मंगल भवन में 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे के बीच आयोजित हुआ इस आयोजन में जनप्रतिंधियो द्वारा जनता की आमजन की समस्या से सभी को अवगत कराया और जल्द ही समस्या को हल करने के सुझाव भी दिए। कलेक्टर और एसपी साहब ने समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करने को लेकर सभी आए जनता भरोसा दिलाया।



 


Post a Comment

Previous Post Next Post