तीन पटवारियों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई gai Aajtak24 News


तीन पटवारियों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई gai Aajtak24 News 
 

डिण्डोरी - कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्री  बैद्यनाथ वासनिक ने तीन पटवारियों की एक एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से आगामी आदेश पर्यंत रोकने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में उल्लेखित है कि बजाग तहसील के पटवारी श्री वसीम कुरैशी, शहपुरा तहसील के पटवारी श्री देवव्रत राजपूत और डिंडौरी तहसील के पटवारी श्री बृजेन्द्र सिंह को राजस्व से संबंधित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण न करने और ई-केवायसी एवं नक्शा तरमीम के कार्यों में सर्वाधिक निराशाजनक कार्य प्रगति होने के कारण, म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से आगामी आदेश पर्यंत रोकी गई है। तत्सम्बंध में डिप्टी कलेक्टर श्री वासनिक ने बताया कि उक्त तीनों पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया गया था। जिसका जवाब संतोष जनक नहीं पाये जाने पर इनके विरुद्ध उपरोक्त कार्यवाही की गई है।


One annual salary increase of three Patwaris stopped due to non-cumulative effect
Dindori - As per the instructions of Collector Shri Vikas Mishra, Deputy Collector Shri Baidyanath Wasnik has issued orders to stop the annual salary increment of three Patwaris with non-cumulative effect till further orders. It is mentioned in the order issued that Patwari Mr. Wasim Qureshi of Bajag Tehsil, Patwari Mr. Devvrat Rajput of Shahpura Tehsil and Patwari Mr. Brijendra Singh of Dindori Tehsil have been punished for not resolving 100 percent of the revenue related cases and not completing the work of e-KYC and map updating. Due to the most disappointing work progress in M.P. Under Rule 10 of the Civil Services (Classification Control and Appeal) Rules, 1966, an annual increment has been withheld with non-cumulative effect until further orders. In this regard, Deputy Collector Shri Wasnik said that a show cause notice letter was issued to the three Patwaris and their reply was sought. If the reply was not found satisfactory, the above action was taken against them.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News