कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर में कृषि सखियों का कराया गया भ्रमण bhraman Aaj Tak 24 News


 कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर में कृषि सखियों का कराया गया भ्रमण bhraman Aaj Tak 24 News 

जांजगीर-चांपा - प्राकृतिक खेती व जैविक खेती के बारे में आज कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर चांपा में विषय विशेषज्ञ फार्म मशीनरी आशुलता ध्रुव, रंजीत कुमार सॉरी विषय विशेषज्ञ कीट शास्त्र द्वारा पामगढ़ के 33 कृषि सखियों को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से विस्तृत जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान जिला मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्री उपेंद्र कुमार एवं विकासखंड परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण ग्रामीण आजीविका मिशन श्री सुनील कुमार बरमैया उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post